लाइव्ह शो मध्येच अँकरने कपडे घातले..

0
921

अमेरिका के एक न्यूज चैनल पर मौसम की जानकारी देने के लाइव शो के दौरान साथी महिला एंकर को स्वेटर देना पुरुष एंकर को काफी महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है और आलोचनाएं भी हो रही हैं। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के स्थानीय टीवी स्टेशन कीएलटीए में एक पुरुष एंकर ने अपनी साथी महिला एंकर को एक काले रंग का स्वेटर दिया, ताकि वह अपनी बांह ढक सकें। उस समय महिला साथी सुबह आठ बजे मौसम की जानकारी दे रही थीं।

साथी एंकर क्रिस ब्रूअस की तरफ से महिला एंकर लिबर्टा को स्वेटर दिए जाने पर वह भड़क गईं और नाराजगी भरे अंदाज में पूछा ये क्या हो रहा है? इस पर क्रिस ब्रूअस ने कहा कि उन्हें कई लोगों के ईमेल आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि अपनी साथी महिला एंकर को हाथ ढकने के लिए कुछ दे दें। क्रिस ब्रूअस की इस प्रतिक्रिया पर महिला एंकर लिबर्टा चेन को गुस्सा आ गया और वह शो छोड़कर चली गईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया और लोग चैनल से इस हरकत के लिए माफी मांगने को कहने लगे। हालांकि, लिबर्टा चेन ने ट्वीट करके कहा कि उनके मन में चैनल के लिए कोई नाराजगी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी लिखा कि केटीएलए के साथ उनका कोई विवाद नहीं है।

संबंधित वीडियो के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें…. https://www.youtube.com/watch?v=qvNceODV

Bhadas News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here