टाइम्स आफ इंडिया से खबर है कि यहां वरिष्ठ संवाददाता, चीफ कापी एडिटर और सीनियर कापी एडिटर के कुछ पद खाली हैं। यदि आपको लगता है कि आप इन पदों के लिए उपयुक्त आवेदक हैं तो आप अपना सीवी careers.north@timesgroups.com पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट में किस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसका उल्लेख जरूर करें। यानी कोड। हां एक बात और आवेदन करते समय इस बात का आप ध्यान अवश्य रखें कि अखबार को जीरो एरर निकालना है इसलिए आपके काम में कोई गड़बड़ न हो तभी आवेदऩ करें।
वरिष्ठ संवाददाता (job code-src/2014) के लिए तीन से सात साल का जहां अनुभव मांगा गया है वहीं चीफ कापी एडिटर(job code-cce/2014) के लिए पांच से दस साल और सीनियर कापी एडिटर (job code-sce/2014)के लिए तीन से सात साल का अनुभव होना जरूरी है। इसलिए देर न करें आवेदन करें और इस समूह के साथ जुड़े।