महाराष्ट्र सरकार पत्रकारांच्या सर्वच मागण्यांना गेल्या पाच वर्षांपासून शेंडी लावत असतानाच हरियाणातून असलेली एक बातमी पत्रकारांनी स्वागत करावी अशीच आहे.हरियाणा सरकारने आता मान्यता प्राप्त ( म्हणजे राज्य सरकारची अधिस्वीकृती पत्रिकाधारक पत्रकार ) पत्रकारांना राज्य सरकारच्या टोल नाक्यावर टोल सवलत देण्याचा निर्णय जाहीर केला आहे.म्हणजे सरकारतर्फे जे टोल नाके चालविले जातात तेथे ऍक्रीडेशन असलेल्या पत्रकारांना टोल भरावा लागणार नाही.सरकारच्या या निर्णयाचे राज्यातील पत्रकारांनी स्वागत केले आहे.मुख्यमंत्र्यांनाही धन्यवाद दिले आहेत.महाराष्ट्रातील पत्रकारांना टोल माफी द्यावी ही राज्यातील पत्रकारांची जुनी मागणी असली तरी सरकारने ती कधीही गांभीर्याने घेतली नाही हे विशेष
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव डा. राजकुमार गोयल का कहना है कि कईं राज्यों में पत्रकारों को यह सुविधा प्राप्त थी लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक यह सुविधा प्रदान नहीं की गई थी। इसको लेकर कईं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जा चुके थे लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था। अब सरकार ने घोषणा की है कि मान्यता प्राप्त त्रकारों को राज्य सरकार के टोल बैरियरों पर मुफ्त आने जाने की सुविधा मिलेगी। गोयल का कहना है कि इस घोषणा से टोल टैक्स संबंधी पुरानी मांग पूरी हो गई है और इस घोषणा से प्रदेश के पत्रकारोंं में खुशी का माहौल है। गोयल का यह भी कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से हरियाणा की सीमा में आने वाले सभी टोल बैरियरों पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए मुफ्त आने जाने की सुविधा मांगी गई थी लेकिन फिलहाल में सिर्फ उन टोल बैरियरों पर मुफ्त आने जाने की सुविधा प्रदान की गई है जो हरियाणा सरकार के हैं। हरियाणा में जो टोल बैरियरस केन्द्र सरकार के हैं उन पर अभी तक यह छूट प्रदान नहीं की गई है। गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इन बैरियरों पर भी छूट की मांग की है।
ninarnayache swagat aahe