बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी को एक प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान एक रिपोर्टर पर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होनें उसे मारने के लिए माइक उठा लिया। दरअसल आईपीएल से राजस्थान रॉयल्स टीम के सस्पेंशन के बाद से कोई भी उनसे आईपीएल के बारे में पूछ लेता है तो उनका पारा हाई हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ इस प्रेस मीट के दौरान। वास्तव में शिल्पा ने गुस्से में रिपोर्टर को माइक मारने के लिए तो उठाया लेकिन फिर इस घटना को हंसी-हंसी में किया गया काम दिखाते हुए टाल दिया।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक प्रमोशनल इवेंट में मौजूद थीं। इसी मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने विवादों में फंसी उनकी आईपीएम टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ के बारे में पूछा लिया। फिर क्या था, शिल्पा शेट्टी को गुस्सा आ गया। माइक लेकर मारने के लिए हाथ उठाते हुए वह बोलीं कि प्रोडक्ट लांच से पहले माइक लांच कर दूंगी। यह सब करने के बाद उन्होंने हंसकर पूरे मामले को हंसी मजाक का रूप दे दिया।