लोकसभा टीवी में कंसल्टेंट, चीफ प्रोड्यूसर पद के लिए वैकेंसी निकली है. चैनल को योग्य चीफ प्रोड्यूसर यानि कंट्रोलर आफ प्रोग्राम्स की तलाश है. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले वो लोग अप्लाई करें जिन्हें 15 सालों का टीवी या फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव हो. साथ ही कम से कम 5 साल का अनुभव प्रोग्राम प्रोडक्शन या डॉक्यूमेंट्री प्रोडक्शन में हो या फिर स्टूडियो ऑपरेशन व लाइव कवरेज के संचालक रहे हों.
चयनित आवेदक को तीन साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा. परफॉरमेंस पर कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाया या खत्म किया जा सकता है. आवेदक की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य डिटेल भी भेजें. सभी सर्टिफिकेट की कॉपीज गैजेटड ऑफिसर से अटेस्टेड कराकर ही भेजें. आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2015 है यानि बस कुछ दिन ही बचे हैं. बायोडाटा भेजने का पता ये है :
THE JOINT RECRUITMENT CELL,
ROOM NO. 521, PARLIAMENT HOUSE ANNEXE,
NEW DELHI- 110001
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें>http://164.100.47.132/JRCell/Module/Notice/5-2015.pdf