लाइव्ह शोमध्ये धर्मगुरू भिडले.

0
846

नई दिल्ली।

एक चैनल के लाइव शो के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब दो मेहमानों के बीच मारपीट शुरु हो गई। न्यूज चैनल आईबीएन 7 के शो ‘आज का मुद्दा’ में राधे मां और उन पर लगने वाले आरोपों को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच शो में उपस्थित दो मेहमानों ओमजी महाराज और साध्वी दीपा शर्मा में हाथापाई हो गई।

इस शो में ज्योतिषाचार्य वाई राखी, हिंदू महासभा के ओमजी महाराज, धर्मगुरु साध्वी दीपा शर्मा और ज्योतिषचार्य राजकुमार शास्त्री चार मेहमान उपस्थित थे। शो की एंकरिंग प्रवीण तिवारी कर रहे थे।

पहले तो लाइव शो के दौरान वाई राखी और ओमजी महाराज ने अपशब्दों का इस्तेमान किया। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। इसी बीच दीपा शर्मा, ओमजी महाराज को जवाब देते हुए उठीं। इसके बाद उन्होंने अपनी माइक निकाल फेंकीं, फिर ओमजी महाराज के कंधे पर हाथ थपथपाते हुए उन्हें अपनी तरफ घूमने को कहा।

इसके बाद साध्वी दीपा शर्मा ने ओमजी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ओमजी ने भी साध्वी को थप्पड़ जड़े और दोनों के हाथापाई शुरु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here