राज्यसभा टीव्हीत अनेक जागा रिक्त,अर्ज करा

    0
    1137

    राज्यसभा टीवी ने कैमरामैन, जूनियर कैमरामैन, जूनियर वीडियो एडिटर, सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर, ग्राफिक्स डिजाइनर विज आरटी एंड वर्चुवल स्टूडिया, ग्राफिक्स डिजाइनर, जूनियर ग्राफिक्स डिजाइनर, पैनल प्रोड्यूसर, ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर के पदों पर तैनाती के लिए विज्ञापन निकाला है. इन पदों पर तैनाती डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए की जाएगी. अगर आप भी इन पदों में से किसी के लिए हैं दावेदार और आपकी उम्र 21 से 58 साल के बीच है तो वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए हो जाइए तैयार.

    राज्यसभा टीवी के मुताबिक इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू 9 मई से 13 मई 2016 तक चलेंगे. हर पद के लिए अलग तारीख और अलग समय पर इंटरव्यू किए जाएंगे. जो लोग सफल घोषित किए जाएंगे उन्हें दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. इंटरव्यू के लिए आपको अपना पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र ले जाना होगा. इंटरव्यू राज्यसभा टीवी के आफिस में होगा जिसका पूरा पता है : Rajya Sabha Television, 3rd Floor, Talkatora Stadium Annexe Building, New Delhi-11000

    बाकी उपरोक्त पदों के संबंध में अन्य डिटेल नीचे दिए गए राज्यसभा टीवी के साइट के लिंक पर क्लिक कर प्रकाशित विज्ञापन के जरिए जान सकते हैं…

    अधिक जानकारी के लिए राज्यसभा पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here