प्रिन्ट मिडियाला मरण नाही असं आपण म्हणत असलो तरी प्रिन्ट मिडियाशी स्पर्धा करणारे नव नवे साधनं उपलब्ध होत आहेत .असाच एक प्रिन्टर आलाय तो आपल्याला घर बसल्या बसल्या वर्तमानपत्र वाचनाचा आनंद देणार आहे.कसा आहे हा प्रिन्टर …
सुबह जल्दी अखबार पढ़ने के लिए अब आपको अखबार वाले का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, इतना ही नहीं अब आप अपनी मनपसंद की खबरें भी पढ़ सकेंगे। लंदन की कंपनी ‘बर्ग’ ने एक ऐसा खास प्रिंटर तैयार किया है जो आपके लिए मनपसंद खबरों वाला न्यूज पेपर घर पर ही तैयार कर देगा।
इस छोटे से प्रिंटर को वेब से कनेक्ट कराना होगा, इसके बाद आप जब चाहें अपनी पसंद की न्यूज स्लेक्ट कर थर्मल पेपर रोल पर खबरों को प्रिंट कर सकते हैं।बता दें कि कार्टून जैसे आकार वाला ये प्रिंटर देखने में नॉर्मल प्रिंटर से बिलकुल अलग है। इसके दो ऑरेंज कलर के पैर भी हैं। यह क्लाउड से कनेक्ट होता है। यह प्रिंटर खबरों के अलावा मैसेज, इमेजेस, ई-मेल, और लेटर्स भी प्रिंट कर सकता है।