सुकमा। पिछले साल हुए पत्रकार नेमीचंद जैन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है। तोंगपाल पुलिस ने संतोष पिता सुदरू मंडावी (22), मंगड़ू पिता कला सोड़ी (30) को गोविंदपाल गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों हत्यारोपियों को सुकमा की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस इसके पहले भी पत्रकार नेमीचंद हत्याकांड में दो आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार नेमी की हत्या में पांच नक्सली शामिल थे, जिनमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के बुलावे पर पत्रकार नेमीचंद जैन अपनी दुपहिया वाहन से 12 फरवरी 2013 को दोपहर करीब एक बजे नामा साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे। जहां नक्सलियों ने नेमी को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसके हाथ बांधकर गोविंदपाल ले गए। उन्हें बंधक बनाकर बामन के घर रखा गया। यहीं पर रात करीब 9 बजे नक्सलियों ने गांव में जन अदालत लगाकर पुलिस को सहयोग देने का आरोप पत्रकार पर लगाया तथा रात करीब 12 बजे नक्सली नेमी को पैदल चलाते हुए चिड़पाल के रास्ते लेदा पहुंचे। यहीं पर कुल्हाड़ी मारकर तथा गला रेतकर पत्रकार नेमीचंद की हत्या कर दी गई।