हरामखोर पत्रकारांवर थुंकला

0
859

पत्रकारों के सवाल के जवाब में कैप्टन टीव के मालिक और डीएमडीके के नेता विजयकांत इस कदर बिफरे कि पत्रकारों पर थूक दिया. विजयकांत कैप्टन टीवी के मालिक और डीएमडीके के चीफ होने के अलावा तमिल फिल्मों के एक्टर भी रहे हैं. एक ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल विजयकांत से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या एआईडीएमके यानि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिर से राज्य की सत्ता में आ सकती है? इसी सवाल पर वो इतना भड़के कि जवाब देने की बजाय पत्रकारों पर थूक दिया और पत्रकारों से ये तक कह दिया कि किसी पत्रकार में इतनी हिम्मत नही है कि वो यही सवाल जयललिता से पूछे.

इस हरकत से नाराज चेन्नई पत्रकार एसेसिएशन के पत्रकारों ने विजयकांत की आलोचना की और कहा कि वो इसके लिए माफी मांगे. पत्रकार संघ के प्रेसीडेंट एन बी सेतुरमण ने उनकी आलोचना करते हुए यह सवाल उठाया कि क्या विजयकांत इसी तरह अपनी पार्टी के चैनल कैप्टन टीवी पर भी थूक सकते हैं. पत्रकार एसोसिएशन ने विजयकांत से जल्द ही मांफी के संबंध में एक बयान जारी करने के कहा है. उन्होंने कहा है कि अपने बयान में वे यह कबूल करें कि अज्ञानतावश उनकी तरफ से गलती हो गई, हालांकि अभी इस मामले में विजयकांत की तरफ से कोई भी सफाई पेश नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here