दूरदशर्नसाठी पत्रकार हवेत

    2
    1200

    प्रसार भारतीमाफर्थ चालविण्यात येणाऱ्या दुरदशर्नसाठी काही जागा भरायच्या आहेत.त्यासाठी दूरदशर्नने २१ जुलैपयर्त अजर् मागविले आहेत.निवड झालेल्या पत्रकारास दरमहा सतरा हजार रूपये मिळेल असे दूरदशर्नतपेर् सांगण्यात आलंय,सफल अभ्यर्थियों की एक साल के अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

    इन पदों पर नियुक्त होने के इच्छुक आवेदकों के लिए मास कम्युनिकेश/ पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में कम से कम डिग्री तक की शैक्षणिक योग्यता हो। इसके साथ ही दो साल कार्य करने का भी अनुभव हो। इन शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई 2014 तक निर्धारित प्रोफार्मा के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा डीडी न्यूज की वेबसाइट http://www.ddinews.gov.in/Opportunities/Pages/Default.aspx  पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं।

    वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,
    दूरदर्शन न्यूज,
    कमरा संख्या. 416, टॉवर बी, चौथी मंजिल,
    दूरदर्शन भवन,
    कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली-110001

    2 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here