इराक के उत्तरी दियाला प्रांत में एक टीवी चैनल के कैमरामैन को एक हमले में मार दिए जाने की खबर है। ये जानकारी इराकी पत्रकार सिंडीकेट और न्यूज आउटलेट्स के हवाले से आई है।
एक शिया उग्रवादी ग्रुप लीग ऑफ द राइचस से संबंधित टीवी चैनल अल-अहद टीवी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कैमरामैन खालिद अली की हमले में मौत हो गई और रिपोर्टर मौताज जमील इस हमले में घायल हो गए हैं।पत्रकारों पर किस तरह से हमला किया गया इसे लेकर अलग अलग खबरें आ रही हैं कुछ में कहा जा रहा है कि दोनों पर मोर्टार शेल से हमला किया गया तो कुछ खबरों में कहा गया है कि हथियारबंद लोगों ने उन्हें पकड़कर उन पर गोलीबारी की।