टीव्ही कॅमेरामैन की हत्त्या

0
1023

इराक के उत्तरी दियाला प्रांत में एक टीवी चैनल के कैमरामैन को एक हमले में मार दिए जाने की खबर है। ये जानकारी इराकी पत्रकार सिंडीकेट और न्यूज आउटलेट्स के हवाले से आई है।

एक शिया उग्रवादी ग्रुप लीग ऑफ द राइचस से संबंधित टीवी चैनल अल-अहद टीवी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कैमरामैन खालिद अली की हमले में मौत हो गई और रिपोर्टर मौताज जमील इस हमले में घायल हो गए हैं।पत्रकारों पर किस तरह से हमला किया गया इसे लेकर अलग अलग खबरें आ रही हैं कुछ में कहा जा रहा है कि दोनों पर मोर्टार शेल से हमला किया गया तो कुछ खबरों में कहा गया है कि हथियारबंद लोगों ने उन्हें पकड़कर उन पर गोलीबारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here