एनडीटीव्हीला पत्रकार हवेत

    0
    813

    एनडीटीवी से खबर है कि एनडीटीवी ऑनलाइन को प्रोड्यूसर्स की जरूरत है. प्रोड्यूसर ऐसे होने चाहिए जो प्रोडक्शन व एडिंटिंग का काम संभाल सकें. साथ ही मोबाइल के लिए बुलेटिन, एडिटिंग आदि कर सकें. एडिटिंग, कैमरा, ग्राफिक्स, शूटिंग की समझ रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. मॉस काम डिग्री और एकाध-दो साल का अनुभव जरूरी है. अपना बायोडाटा prasadS@ndtv.com पर भेजिए.

    उधर, न्यूज चैनल साधना से खबर है कि चैनल को लखनऊ, कानपुर में मीडियाकर्मियों की जरूरत है. अगर आप रिपोर्टर हैं या ब्यूरो चाहते हैं तो साधना से संपर्क कर सकते हैं. . साधना वाले भर्ती करते हैं पत्रकारिता के नाम पर लेकिन पत्रकारों से काम कराते हैं विज्ञापन का. यह सब जानने के बाद भी अगर आप अप्लाई करने का रिस्क लेने को तैयार हैं तो अपना बायोडाटा gaurav@sadhna.com पर मेल कर

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here