एनबीए यानि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने 2015-2016 के लिए अपने पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा को फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एबीपी न्यूज नेटवर्क के सीईओ अशोक वेंकटरमाणी उपाध्यक्ष और न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट की मालकिन अनुराधा प्रसाद मानद कोषाध्यक्ष होंगी. एनबीए के अन्य सदस्यों में एनडीटीवी ग्रुप के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन के.वी.एल.नारायण राव, टीवी टुडे नेटवर्क के सीईओ आशीष बग्गा, टाइम्स नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ एम.के.आनंद, जी मीडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ आशीष कृपाल पंडित, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के ग्रुप सीईओ ए.पी.पारिगी और मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी के डायरेक्टर एम.वी. श्रेयम्स कुमार शामिल हैं.