युपीत आणखी एका पत्रकाराची हत्त्या

0
1031

कन्नौज । उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ हो एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील में सामने आया है। जहां एक पत्रकार की पैट्रोल डालकर गोलीमार हत्या कर दी गई। वारदात को शहर के बाहरी इलाके में एक सूनसान गली में अंजाम दिया गया, जिस वजह से हत्यारे अपने मनसूबों को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक पत्रकार का नाम राजा चतुर्वेदी है।

मृतक के पिता देवेन्द्र चतुर्वेदी भी नगर के वरिष्ठ प़त्रकार और समाजवादी पार्टी के नेता रहे है। घटना स्थल पत्रकार के घर के करीब बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पत्रकार अपने घर से निकला ही होगा कि घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे अपना शिकार बना लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पिछले दिनों राजा चतुर्वेदी का नाम एक बलात्कार के मामले में सामने आया था जिसमें वह फरार चल रहा था। चर्चा है कि राजा की हत्या बलात्कार पीड़िता के घर से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। इसके बाद से शक की सुई इस परिवार की ओर घूमती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। इससे पूर्व राजा आटो लिफ्टिंग के आरोपों में जेल जा चुका है। (साभार- पर्दाफाश डाट काम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here