जनरल न्यूज चैनलों के रिपोर्टर्स को रिज़र्व बैंक गवर्नर के प्रेस कान्फरन्स में एन्ट्री नही.
आरबीआई गवर्नर जनरल उर्जित पटेल आज बैंक की मोनेटरी पॉलिसी की घोषणा एक पत्रकार परिषद में करेंगे ऐसी सूचना आरबीआई की तरफ से दी गई थी. हर बार जनरल न्यूज चैनलों के रिपोर्टर्स को इस पत्रकार वार्ता में प्रवेश दिया जाता. उर्जित पटेल की गवर्नर बनने के बाद हुई पहली प्रेस कान्फ्रेंस तक यह रित चल रही थी. पर नोटबंदी के बाद हुई प्रेस कान्फ्रेंसमें सिर्फ बिज़नेस न्यूज चैनलों के रिपोर्टर्स को एन्ट्री दी गई. और आज 8 फरवरी को दूसरी बार जनरल न्यूज चैनलों के रिपोर्टर्स को रिज़र्व बैंक गवर्नर के प्रेस कान्फरन्स में एन्ट्री नही दी गई. यह बात साफ है की सरकार सवालोंसे डर रही है. फिर पारदर्शिता का ढोल क्यूं बजा रही है? ऐसा सरकारने क्या कांड जनता के साथ किया है या करने जा रही है जो हमारे सवालो के कारण उजागर होगा? यही लोग है जो हमें बिकाऊ, प्रेस्टिट्यूट कहते है आज हमारे साए से कांप रहे है. दो तिहाई बहुमत लोकसभा में होने के बाद भी ‘तुच्छ’ पत्रकारोंका इन्हे खौंफ है.