द हिंदु मुंबईत येतोय

0
911

द हिंदू अब मुंबई से भी प्रकाशित होगा. चेन्नई बेस्ड यह चर्चित अंग्रेजी अखबार दिल्ली समेत कई एडिशन्स निकालता है लेकिन मुंबई अभी इससे दूर ही रहा. लेकिन इस दूरी को खत्म करने का फैसला द हिंदू प्रबंधन ने किया है. मुंबई के स्थानीय संपादक के बतौर सचिन कालबाग की तैनाती हो गई है. सचिन इसके पहले मुंबई के टैबलायड मिडडे के संपादक हुआ करते थे. जागरण प्रबंधन अब मिडडे के लिए नए संपादक की तलाश कर रहा है. सचिन कालबाग मिडडे के साथ वर्ष 2011 से हैं. अगले महीने वह मिडडे से मुक्त होकर द हिंदू के हिस्से बन जाएंगे. फिलहाल वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं.

द हिंदू की एडिटर मालिनी पार्थसारिथी ने मुंबई एडिशन लांच करने के फैसले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि नवंबर अंत तक मुंबई संस्करण आ जाएगा. मुंबई में एडिशन उसी तरह का होगा जैसे दिल्ली में है. मतलब कि मुंबई में राष्ट्रीय एडिशन लांच किया जाएगा. हां, मुंबई एडिशन के पन्नों में यूथ, लाइफस्टाइल, इंटरटेनमेंट से जुड़ा ज्यादा कंटेंट होगा. पर ये सच है कि हम लोग हाइपर लोक न्यूजपेपर नहीं बनेंगे. ज्ञात हो कि मुंबई में टाइम्स आफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डीएनए, द इंडियन एक्सप्रेस, मुंबई मिरर और मिडडे जैसे अंग्रेजी अखबार काफी पहले से छप रहे हैं और इन्हीं से द हिंदू का मुकाबला होगा. फ्री प्रेस डेली, द आफ्टर नून डिस्पैच, कूरियर जैसे अखबार भी मुंबई से छपते हैं.

TAGGED UNDER

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here