रांची : दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट मनोरंजन सिंह के साथ कल शाम को अधिकारियों के गुंडों और ठेकेदारों ने मारपीट की, कैमरा और मोबाइल तोड़ दिया. मनोरंजन सिंह एक समाचार के सिलसिले में भवन निर्माण विभाग में पहुंचे थे, जहां एक संगठन के लोग कार्यपालक अभियंता का घेराव करने पहुंचने वाले थे. इसी दौरान पत्रकार पर हमला हुआ. हालाकि बुधवार की रात मुख्यमंत्री ने आयुक्त को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश दिए हैं लेकिन पत्रकारों का कहना है कि एक अधिकारी की मिलीभगत के कारण निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.
मनोरंजन सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. घटना के विरोध मे रांची के पत्रकार सड़कों पर हैं. उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर हमले का कड़ा विरोध किया। शहर के पत्रकारों ने प्रोटेस्ट मार्च किया. डीसी ऑफिस कैंपस में शहर के तमाम इलेक्ट्रिॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार जमा हुए और मनोरंजन सिंह पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. किसी भी आपात स्थिति में पत्रकारों की सुरक्षा को विशेष महत्व देने की मांग पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल को ज्ञापन भी सौंपा गया.